भारत कब आज़ाद हुआ?

भारत कब आज़ाद हुआ? ये सवाल आप प्राइमरी के किसी भी विद्यार्थी को पूछेंगे तो भी आपको जवाब मिलेगा-15 अगस्त 1947।लेकिन कितने लोग जानते होंगे कि इससे पहले भी 'आज़ाद' हिंद की मात्र परिकल्पना नही,पर ११ देशों(जिसमे जर्मनी,फिलीपींस और जापान भी शामिल था) के सहमति के साथ आज़ाद भारत की नींव रखी गई थी,जिसकी खुद की बैंक,जासूसी तंत्र,लश्करी सेना और करेंसी (दस रुपये से लेकर 1 लाख की नोट )भी थी। हाँ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा ठीक आज ही के २१ अक्टूबर के दिन आज़ाद हिन्द फौज की रचना की गई थी और गांधी के मत के विरुद्ध में द्वितीय विश्वयुद्ध का सहारा लेकर जल्द से जल्द भारत को आज़ाद करने का आह्वान किया गया था।नेताजी का। मानना था कि 'बहुत ही जल्द लाल किले से आज़ाद हिंद का ध्वज फहराया जायेगा।' जो सपना नेताजी जीते हुए तो न देख सके पर उसको पूर्ण वर्तमान केंद्रीय सरकार के प्रधान नरेंद्र मोदी ने किया,आज से एक साल पहले ठीक आज ही के दिन २१ अक्टूबर,२०१८ को तिरंगा लहराकर कही न कही नेताजी को सही मायने में श्रद्ध...